
बाराबंकी. 2024 Loksabha Election: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तैयारियों पर केशव प्रसाद मौर्या ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) अगर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी तो उसके पांच से ज्यादा सांसद नहीं जीत पाएंगे। लेकिन नीतीश कुमार को मुंगेरीलाल के सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता। वह चाहे जितने दलों से मिले लेकिन भानुमती का उनका कुनबा जुड़ने वाला नहीं है। केशव प्रसाद मौर्य बाराबंकी जिले के दौरे पर आये थे, उन्होंने पत्रकारों से बात करते समय यह बयान दिया।
नहीं जीत पाएंगे पांच से ज्यादा सांसद
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। 17 सीटों पर बीजेपी और 17 पर जेडीयू ने चुनाव लड़ा था। इसलिए जेडीयू के कुछ सांसदों की संख्या बिहार में दिखाई पड़ रही है। इससे पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर चुनाव लड़ा था और तब दो सांसद ही जीत कर सामने आए थे। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू अगर राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी तो केवल पांच से ज्यादा सांसद नहीं जीत पाएंगे।
नीतीश देख रहे मुंगेरीलाल के सपने
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नीतीश कुमार को मुंगेरीलाल के सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता। वह चाहे जितने दलों से मिले लेकिन भानुमती का उनका कुनबा जुड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जब उनका कुनबा सामने आएगा तो एक दर्जन से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनेंगे। ऐसे में पहले वो लोग तय कर लें कि उनकी तरफ से पीएम पद का दावेदार कौन बनेगा। केशव प्रसाद ने कहा कि भाजपा की लहर नहीं आंधी चल रही है। 2014 से ज्यादा सांसद 2019 में जीते थे। 2019 से ज्यादा अकेले भाजपा के सांसद 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतेंगे। हम अपने गठबंधन के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।