Thursday , June 1 2023

UP Corona Update- प्रदेश में भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 2323 हुए एक्टिव केसेस की संख्या

लखनऊ. UP Corona Update. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। देश के अलग-अगल हिस्सों से करीब 12 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में हुई कोरोना जांच में 483 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 94 केस राजधानी लखनऊ में आए हैं। इसके अतिरिक्त गौतमबुधनगर में 90, गाजियाबाद में 45, वाराणसी में 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश के 75 में से 72 जिलों में संक्रमण ने फिर से दस्तक दे दी है। केवल महोबा, कासगंज व रामपुर ही संक्रमण से मुक्त है।

ये भी पढ़ें- Coronavirus Update- एक दिन में 12847 लोग संक्रमित, तीन माह में सर्वाधिक केस दर्ज, 12 की मौत

प्रदेश में एक्टिव केसेस बढ़कर 2,323 हो गए हैं। इनमें लखनऊ में 478, गौतम बुद्ध नगर में 468, गाजियाबाद में 250 व वाराणसी में 108 सक्रिय केस हैं। कुल संक्रमितों की बात करें, तो प्रदेश में अब तक कुल 20.84 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 20.58 लाख रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं। अभी तक कुल 23,526 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में सर्वाधिक 11.61 करोड़ लोगों की जांच यूपी में कराई गई थी।

सरकार व यूपी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है वह कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें। मास्क मास्क जरूर लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।