Thursday , June 1 2023

Groundbreaking Ceremony 3.0: कांग्रेस नेता का तंज- नौजवानों को चिढ़ाने का उत्सव है योगी सरकार की ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर यूपी कांग्रेस प्रवक्ता व डिजिटल मीडिया इंचार्ज अंशू अवस्थी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को उनकी बेरोजगारी और लाचारी पर चिढ़ाने का कोई भी मौका भाजपा सरकार नहीं छोड़ रही। एक तरफ नौजवान बेरोजगारी से पीड़ित हैं। आर्थिक बदहाली से परेशान हैं और भाजपा सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 मना कर सिर्फ और सिर्फ रोजगार का मजाक बना रही है। इससे पहले भी इन्वेस्टमेंट के बड़े-बड़े दावे किए गए। जनता का हजारों करोड़ रुपए पानी की तरीके से इन्वेस्टर्स मीट में बहाया गया। डिफेंस मीट हुई। शिलान्यास मीट हुई लेकिन वह सभी मीट जॉबलेस मीट थी। दावा था कि लाखों नौजवान रोजगार पाएंगे लेकिन रोजगार तो छोड़िए जो नौकरियां थी भी उनको भी लगातार समाप्त किया जा रहा।

जनता के हित में कांग्रेस सरकार ने लोगों को नौकरियां देकर, पेंशन देकर और मृतक आश्रित में उनको समायोजित कर उनके परिवार जीवन और भविष्य को सुरक्षित किया था। भाजपा सरकार उसके उलट आउटसोर्सिंग लाकर उन सभी हितों पर कुठाराघात कर रही है। किसी भी नौजवान का भविष्य स्थाई नौकरी से सुरक्षित होता है लेकिन भाजपा सरकार आउटसोर्सिंग दे रही है। इसमें न तो नौकरी सुरक्षित, न भविष्य सुरक्षित न जीवन सुरक्षित और न ही परिवार। देश का नौजवान इस बात को समझ रहा है। नाम इसका ग्राउंड सेरिमनी है जबकि असली सिर्फ हवा हवाई है।