Thursday , June 1 2023

नेपाल और यूपी के बीच मजबूत होगा विकास का संबंध: सीएम योगी

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी पहुंचे नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ भेंट किया। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या-जनकपुर और काशी विश्वनाथ-पशुपति नाथ का रिश्ता काफी प्राचीन है। इन रिश्तों के जरिए अब दोनों देशों के युवाओं को रोजगार और आधारभूत विकास पर भी जोर देना होगा। व्यापार, रोजगार के क्षेत्र में बहुत काम की जरूरत है। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने से दोनों देशों की बुनियाद मजबूत होगी। भारत सदैव नेपाल को अपना मानता है। आगे भी यही संबन्ध रहेगा। नेपाल के लोग भारत से सदैव जुड़ कर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार नेपाल के साथ विकास का संबंध भी मजूबत करना चाहती है। सीएम योगी ने नेपाली प्रधानमंत्री को आश्वास्त किया कि यूपी से सटी नेपाल की सीमाओं पर सरकार हमेशा मदद करेगी। नदेसर स्थित ताज होटल में दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई। लंच भी दोनों साथ ही किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री देउआ रविवार सुबह परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने कालभैरव व विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे। इसके बाद ललिता घाट स्थित नेपाली मंदिर में भी पूजन करने के बाद पीएम ने वृद्धाश्रम के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान अयोध्या और मथुरा के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अयोध्या से पहुंचीं महिला कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। ही डमरू दल के लोगों ने शिव तांडव मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया।

jbRooms.init({ roomId: “8rEb40Ujy8bnh5mKDVwo”, appId: “b33e0e05-d7ec-4f4c-9e12-1606e53f9f12”, secret: “bbb5eaf67c84ee14765c4d30133cf82a4a980a558262a0437516fe808222414c”, partner_id: “THE_NH_ZERO”, baseUrl: “https://audio.justbaat.com”, config: { type: “floating-button”, position: “”, icon: “https://audio.justbaat.com/iframe/img/podcast.png”, } })