
लखनऊ. BJP Candidate List- भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी। 107 उम्मीदवारों की सूची में ओबीसी के 44, सामान्य वर्ग को 43 और अनुसूचित जाति के 19 कैंडिडेट हैं। इनमें कुल 10 महिलाएं हैं। किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है। सामान्य वर्ग में सबसे अधिक 18 ठाकुर बिरादरी के उम्मीदवारों को टिकट मिला है। इसके अलावा 10 ब्राह्मण, 08 वैश्य, 03 पंजाबी, 02-02 त्यागी और कायस्थ हैं।
भाजपा की पहली लिस्ट में 44 ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमें सबसे अधिक 16 जाट, गुर्जर 07, लोधी 06, सैनी 05 और शाक्य बिरादरी के 02 कैंडिडेट हैं। कश्यप, खड्गवंशी, मौर्य, कुर्मी, कुशवाहा और निषाद बिरादरी से एक-एक उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। वहीं, अनुसूचित जाति के 19 कैंडिंडेट्स को टिकट दिया गया है। इनमें सबसे अधिक 13 जाटव हैं। इसके अलावा बाल्मीकि समाज से 02, बंजारा, धोबी, पासी और सोनकर समाज के एक-एक कैंडिडेट को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए अयोध्या-मथुरा नहीं गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ?