
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बाराबंकी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाराबंकी को नवाबगंज तहसील और उपनिदेशक कृषि कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त जारी होने से पहले किसानों के भूअभिलेखों के सत्यापन और ईकेवाईसी (EKYC) की प्रगति जानने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कृषि विभाग और राजस्व विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त (PM Kisan Samman Nidhi) इसी महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के खाते में भेजी जानी है। इसके अलावा सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में कई क्रांतिकारी कदम उठा रही है।
इसी महीने मिलेगी अगली किश्त
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (UP Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा सितंबर महीने के आखिर में किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त जारी की जानी है। उससे पहले किसानों के भूअभिलेखों का सत्यापन और ईकेवाईसी ऑनलाइन अपडेट होनी है। इसी को देखते हुए आज उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और इस कार्य की प्रगति जानी। उन्होंने बताया कि जिले में 73 फीसदी किसानों के अभिलेख ऑनलाइन अपडेट हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों के अभिलेख ऑनलाइन अपडेट नहीं हुए हैं, वह इस कार्य को करवा लें।
किसानों के लिये हुए कई फैसले
इसके अलावा कृषि मंत्री ने कहा कि अवर्षण की स्थिति को देखते हुए सरकार किसानों को राई के दो लाख निशुल्क मिनी किट बांटने जा रही है। साथ ही 192 करोड़ की एक योजना बायो पेस्टीसाइट और बायो इनसेक्टीसाइट के लिए जारी की गई है। जिसकी सहमति कैबिनेट बैठक में भी हो गई है। वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे ही कई क्रांतिकारी फैसले कृषि क्षेत्र में लिए जाने वाले हैं, जिसके तहत दलहन और सरसों की मिनी किट बनाकर किसानों को निशुल्क दिया जाएगा। साथ ही दो करोड़ नर्सरी उन किसानों के लिए स्थापित की जाएंगी, जो सब्जी की खेती में रुचि रखते हैं। इसमें उन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके खेत सूखा पड़ने के चलते खराब हो गए हैं।