
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तबादले का सिलसिला जारी है। पिछले शुक्रवार को आईएएस के बाद अब आईपीएस अफसरों की बारी है। सोमवार सुबह जारी हुई लिस्ट में लखनऊ व कानपुर को नया पुलिस कमिश्नर मिला है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर रहे डी के ठाकुर को, और कानपुर के कमिश्नर रहे विजय मीणा को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। कुल सात आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer- 13 आईएएस, 20 पीसीएस के हुए तबादले, पांच जिलों के बदले डीएम
देखें नवीन तैनाती-
एडीजी अभिसूचना रहे एस बी शिरोडकर अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर होंगे, वहीं एडीजी पुलिस मुख्यालय रहे बीपी जोगदंड अब कानपुर पुलिस कमिश्नर का पद संभालेंगे। इनके अतिरिक्त डीजी होमगार्ड्स रहे विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजी सीबीसीआईडी रहे गोपाल लाल मीणा को डीजी कोऑपरेटिव सेल का जिम्मा सौंपा गया है। डीजी लॉजिस्टक रहे विजय कुमार मौर्य को डीजी होमगार्ड्स के साथ ही डीजी लॉजिस्टक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सीएम ने दिया संदेश-
दोनों जगह पुलिस कमिश्नर हटाकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा संदेश दिया है। कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी शुरुआत से ही काफी गंभीर है। हो सकता है जल्द ही अन्य जिले के कप्तानों के तबादले हों।