
मुंबई. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों को सैकड़ा जड़ने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। दुनिया भर में लोग उनके दिवाने हैं। यहां तक विपक्षी गेंदबाज भी मुक्त कंठ से सचिन के काबिलियत की तारीफ करते नहीं थकते। प्यार से लोग उन्हें क्रिकेट का भगवान कहते हैं। इतनी प्रसिद्धि के बावजूद, घर हो या बाहर चर्चे उनकी सादगी के होते हैं। ग्राउंड पर उनका अंदाज दोस्ताना तो था ही, घर पर भी माहौल खुशनुमा बनाकर रखते हैं। बात वर्ष 2002 की है, जब सचिन को उनकी उपलब्धियों के लिए मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने गुरु, माता-पिता और उस व्यक्ति को धन्यवाद बोला, जिन्होंने उनके करियर को बढ़ाने में मदद की। सभी का शुक्रिया करने के बाद सचिन जैसे ही मंच से उतरने को हुए, अचानक वह डायस पर लौट आये और माइक को थाम लिया। सभी हैरान थे, लेकिन सचिन मुस्करा रहे थे। हंसते हुए कहा कि गलती से मैं अपनी पत्नी अंजली का नाम लेना भूल गया। मेरे करियर की कामयाबी में उनका भी बड़ा योगदान है, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। इस दौरान सचिन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं इसलिए वापस आया, क्योंकि मुझे घर भी जाना है। बाद में मीडिया से बातचीत में सचिन ने कहा कि “भाई सबकी तरह मुझे भी अपनी बीवी से डर लगता है।”
जब क्रिकेटिंग अंदाज में पत्नी को धमकाया
इसके अलावा सचिन का एक और किस्सा सुनकर आप हंस पड़ेंगे, जिसका जिक्र वरिष्ठ खेल पत्रकार शिवेंद्र सिंह ने अपनी किताब ‘क्रिकेट के अनसुने किस्से’ में किया है। इस किताब में वेस्टइंडीज दौरे का जिक्र करते हुए बताया गया है कि एक बार उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर वाटर स्पोर्ट्स खेलने की जिद कर रही थीं, लेकिन सचिन का मन नहीं था। उन्होंने अंजलि से कहा कि अगर अब तुमने एक बार भी वाटर स्पोर्ट्स का जिक्र किया तो तुम्हें बगैर पैड़ के एलेन डोनाल्ड के सामने बल्लेबाजी के लिए भेज दूंगा।
यह भी पढ़ें: 28 बार नर्वस नाइंटी के शिकार हुए सचिन तेंदुलकर, ये हैं Top 5 बैटर जो सबसे ज्यादा बार 90-99 के बीच लौटे पवेलियन