लखनऊ. अकसर दर्जी (Tailor) को कपड़े सिलते आपने दुकानों के अंदर देखा होगा, लेकिन लखनऊ के गोमती नगर में दर्जनों दर्जी सड़क के बीच डिवाइडर पर एक साथ बैठते हैं। वो भी आज से नहीं बल्कि दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से। यह इलाका है पत्रकारपुरम चौराहे का। सड़क के दोनों ओर गाड़ियां आती-जाती रहती है। बिना छत के, चाहे गर्मी हो या सर्दी, यह सभी दर्जी अपनी-अपनी सिलाई की मशीनों के साथ यहां डटे रहते हैं। दूर-दूर से लोग अपने-अपने कपड़े यहां सिलवाने आते हैं। एक लाइन में बैठे इन दर्जियों की जगह निर्धारित है। ऐसे में नगर निगम की कार्रवाई होने पर यह वहां पर वापस अपने सीरियल नंबर के हिसाब से बैठ जाते हैं। उक्त वीडियो में देखें कैसे होता है यहां काम