
मथुरा. Mathura– श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। देर रात मंगला आरती के दौरान उमड़ी भीड़ दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर मूल के वृंदावन वासी राजकुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगला आरती के दौरान मंदिर प्रांगड़ में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि 50 से ज्यादा लोग बेहोश होकर गिर पड़े। एसएसपी अभिषेक यादव के मुताबिक, हादसे की वजह भीड़ का बढ़ना है। हादसा शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1.55 बजे हुआ।
बांके बिहारी मंदिर में जिस वक्त हादसा हुआ, डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया।
‘रुतबे’ से दर्शन कर रहे थे अफसर?
एक न्यूज चैनल के मुताबिक, मंदिर के सेवादारों का दावा है कि अधिकारियों ने वीआईपी के नाम पर अपना रुतबा दिखाया और परिजनों को विशेष सुविधाएं दीं। सेवादारों का यह भी कहना है कि अधिकारियों के परिजन छत पर बनी बालकनी से दर्शन कर रहे थे। इस दौरान अधिकारियों ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए थे। इससे लोगों को बचाने में दिक्कत हुई।
हर साल होती है मंगला आरती
साल में एक बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में रात 1.55 बजे मंगला आरती होती है। शुक्रवार की रात मंदिर परिसर में तादाद से ज्यादा श्रद्धालु जमा हो गये।