
मुंबई. TV actress Vaishali Thakkar commits suicide. लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम अभिनेत्री वैशाली टक्कर नहीं रही। उसने इंदौर में अपने घर पर आत्महत्या कर ली है। वैशाली अपने घर में पंखे से लटकी मिलीं। मामला तेजाजी नगर थाने में दर्ज किया गया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। वैशाली पिछले साल से इंदौर में रह रही थी।
पिता ने पहले पाया बेटी के पंखे से लटके हुआ-
वैशाली के खुदखुशी की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवा अभिनेता अपने पिता और भाई के साथ इंदौर में रहती थी। हालांकि, उन लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वह इतना कठोर कदम उठाएगी। आज सुबह जब वैशाली अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो उसके पिता ने अंदर जाकर देखा तो पंखे से लटका देख उनके होश उड़ गए। वैशाली के पिता का अपना व्यवसाय है और छोटा भाई भी किसी व्यवसाय से जुड़ा बताया जाता है।
ऐसा था करियर-
वैशाली ठक्कर ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज, ‘सुपर सिस्टर्स’ में शिवानी शर्मा, ‘विष या अमृत: सितारा’ में नेत्र सिंह राठौर और ‘मनमोहिनी 2’ में अनन्या मिश्रा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। वैशाली टक्कर का टीवी में डेब्यू स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ था। जिसमें उन्होंने 2015 से 2016 तक संजना की भूमिका निभाई। 2016 में उन्होंने ‘ये है आशिकी’ में वृंदा के रूप में अभिनय किया। उन्हें आखिरी बार टीवी शो रक्षाबंधन में कनक की भूमिका में देखा गया था।