
कानपुर. कानपुर में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां ट्रेन में सफर कर रहे दो पुलिसवालों ने टिकट चेक करने आए टीटी को मारमार कर उसे लहुलुहान कर दिया है। यह दोनों बिना टिकट के सफर कर रहे थे। टीटी ने उनसे ट्रेन से गंतव्य पर उतरने को कहा तो टीटी की पिटाई कर दी। दोनों दरोगाओं को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली एम्स में भर्ती
क्या है मामला-
मामला मंगलवार देर रात का है। गोरखपुर से भटिंडा जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में दो सिपाही बगैर टिकट यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ से ड्यूटी पर आए टीटी रामबरन ने दोनों सिपाहियों के पास पहुंचे उनसे टिकट मांगा। इस पर सिपाहियों ने टीटी से कानपुर में उतर जाने की बात कही। टीटी इस पर राजी हो गया। रात 11.30 पर जब ट्रेन कानपुर पहुंची, तो सिपाही उतरे नहीं। इस पर टीटी ने फिर से उनको उतरने को कहा। इस बात पर दोनों सिपाहियों ने टीटी को खूब पिटाई कर दी। इतनी की वह लहूलुहान भी हो गया। पीड़ित टीटी रामबरन ने यह भी बताया कि दोनों सिपाही उसे पकड़कर ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन किसी तरह वह बच गया।
ये भी पढ़ें- पहले युवक के सिर पर मारा चाकू, बच गया तो दोड़ा कर किये कई वार, ऐसी हो गई हालत
वीडियो भी वायरल-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें टीटी के सर से खून निकल रहा है और उसकी शर्ट पूरा लाल हो गई है। वीडियो में भी टीटी अपनी आपबीती बताता दिख रहा है। टीटी की शिकायत पर सेंट्रल जीआरपी ने मौके पर पहुंच दोनों सिपाहियों को पकड़ लिया। टीटी रामबरन ने दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है। जीआरपी इंस्पेक्टर आरबी द्विवेदी ने बताया कि दोनों सिपाहियों से पूछताछ की जा रही है।