Sunday , May 28 2023

Audio Bulletin 29 December 2021: देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 800 के पार, 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल

TheNHZero Top News- देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 800 के पार चला गया है। राजस्थान में 23, तमिलनाडु में 11 और आंध्र प्रदेश में 10 नए केस मिले हैं। ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 238 मामले राजधानी दिल्ली में हैं जबकि महाराष्ट्र 167 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

  • झारखंड में पेट्रोल और डीजल नए साल में 25 रुपये तक सस्ता मिलेगा. झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह ऐलान किया है. लेकिन इस सस्ते पेट्रोल-डीजल का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा. अगले साल 26 जनवरी से इसे लागू किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वह अभी तक केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे। अब उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा। अभी राजेंद्र कुमारी तिवारी मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
  • नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात, 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर…प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वे किसानों को योजना की दशवीं किश्त की राशि जारी करेंगे।
  • मालेगांव विस्फोट कांड मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज कांग्रेस पर हमलावर दिखे। उन्होंने इसे देश के खिलाफ अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस शरारत के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
  • बड़े पर्दे पर उतरेगी कानपुर और कन्नौज में इनकम टैक्स छापे की कहानी, ‘रेड’ के निर्माता निर्माता कुमार मंगत पाठक ने की घोषणा.. उन्होंने कहा कि कानपुर और कन्नौज में आयकर के छापे में वास्तव में दीवारों से रुपये निकलने की घटना सामने आई। इसे देखते हुए उन्होंने ‘रेड-2’ फिल्म बनाने का मन बना लिया।
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची भारत निर्वाचन आयोग की टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कालेधन पर सख्त नजर रखने पर जोर दिया। साथ ही सीमावर्ती जिलों, खासकर हरियाणा से सटे जिलों में अवैध शराब पकड़ने और वर्कआउट को बढ़ाने के लिए कहा है।
  • सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और और पति करण बूलानी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर की है।
  • सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य दिया है। चाय तक तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए। अफ्रीकी टीम को पहला झटका एडेन मार्करम के रूप में लगा। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया।
  • कोलकाता के अस्पताल ने बुधवार को एक नया हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत स्थिर है और उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी बेहतर है.. सौरव मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।