Saturday , June 3 2023

The NH Top10 News: सपा सांसद ने क्यों कहा- लड़कियां हो जाएंगी आवारा? डेल्टा से ज्यादा खतरनाक ओमिक्रान

The NH Top10 News: गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाकर सभी की इच्छा पूरी की है. उन्होंने कहा कि काशी को मुक्ति दिलाकर आज बाबा वहां बैठे हैं और बाबा विश्वनाथ का गंगा जल से अभिषेक किया गया है।

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की थी. इसी क्रम में आज इसके लिए सरकार ने राहत आयुक्त कार्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट rahat.up.nic.in पर फॉर्म जारी कर दिया है।
  • लड़कियों की शादी की उम्र सीमा 21 किए जाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा कि इससे वे और ज्यादा आवारगी करेंगी। दरअसल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने से जुड़े एक बिल को मंजूरी दी गई है। इस बिल को संसद के इसी सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।
  • देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार से स्कूल खुलेंगे. दिल्ली सरकार ने इस बारे में औपचारिक आदेश जारी किया है. छठवीं से ऊपर के क्लास लग सकेंगी. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार का यह फैसला आया है. वहीं 5वीं तक की क्लासेज 27 दिसंबर से खोली जा सकती हैं।
  • केंद्र सरकार ने आगाह किया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट जल्द ही ज्यादा संक्रमण वाले देशों में डेल्टा को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा मामलों वाला वैरिएंट बन सकता है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन जैसे देशों में ऐसी स्थिति को लेकर आगाह किया है। इस समय देश में ओमिक्रोन के 101 मामले हैं, 11 राज्यों में ये मामले हैं।
  • कई प्रतिभागियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिस वर्ल्ड 2021 के फिनाले को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. इवेंट के शुरू होने से कुछ घंटों पहले इसका ऐलान किया गया. फिलहाल, प्रतियोगियों को प्यूर्टो रिको में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां फिनाले होने वाला था। संक्रमित होने वालों में भारत की मनसा वाराणसी भी शामिल हैं।
  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया। उनसे जब सीटों के बंटवारे पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जीतने की संभावना के आधार पर ऐसा किया जाएगा।
  • आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होगा, इसी बीच लखनऊ टीम को नया कोच एंडी फ्लावर को बनाया गया है. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ टीम के मुख्य कोच बने हैं. फ्लावर अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. उनके पास कोचिंग का भी अनुभव है।
  • जनवरी 2022 से कारों की कीमतें बढ़ाने वाली कंपनियों में सबसे ताजा एंट्री स्कोडा ऑटो इंडिया की हो चुकी है. कंपनी ने 1 जनवरी से कारों की कामतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने अपनी कारों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है. स्कोडा ने लागत मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देकर कीमतों में इजाफे का ऐलान किया है।
  • एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की. ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम ने पड़ोसी देश को 3-1 से मात दी. भारत अभी तीन मैचों में सात अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर है तथा वह पांच देशों के बीच राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में रविवार को जापान से भिड़ेगा।