
The NH Zero Top 10 News- भारत में बेटियों की शादी की कानूनी उम्र बढ़ाने के लिए सरकार ने अपना कदम बढ़ा दिया है. कैबिनेट की बैठक में बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने मौजूदा कानूनों में लड़कियों के शादी की न्यूनतम उम्र सीमा 18 से बढ़ाकर 21 साल करके संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले से अपने संबोधन में बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करने का उल्लेख किया था. अब सरकार ने अपनी बात पर अमल कर दिया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान किसानों को संबोधित किया. गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर आयोजित राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पीएम ने किसानों से अपने मन की बात की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस शिखर सम्मेलन में प्राकृतिक खेती पर ध्यान केंद्रित किया गया है और किसानों को प्राकृतिक खेती के तरीके अपनाने के लाभों के बारे में सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर आज एक बार फिर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री टेनी का पुत्र आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी चढ़ाकर मारने के मामले में आरोपी है. विपक्ष ने टेनी के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है. राहुल गांधी ने कहा कि मामले में मंत्री का इन्वॉल्वमेंट है. वो “एक क्रिमिनल हैं”. उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए या फिर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
- समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन लगभग हो गया है. सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद यह जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की सपा नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।
- यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले गुरुवार को 8 हजार 479 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। बजट में किसानों व बुजुर्गों के लिए पेंशन सहित प्रदेश के कई हिस्सों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, खेल और काशी विश्वनाथ के लिए भी धन आवंटित किया गया है।
- भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. ये पद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से खाली हुए पद को भरने के लिए एक स्टॉप-गैप व्यवस्था के रूप में है. सूत्रों ने बताया कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे के सबसे वरिष्ठ होने के चलते उन्हें कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं।
- सुप्रीम कोर्ट ने चार साल के बाद महाराष्ट्र में सांडों की दौड़ फिर से शुरू करने की अनुमति उन्हीं शर्तों और नियमों पर दे दी है, जोकि कर्नाटक और तमिलनाडु द्वारा पशु क्रूरता निवारण के संशोधित अधिनियम में उल्लेख किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से राज्य में सांडों की दौड़ पर प्रतिबंध हटाने का अनुरोध करते हुए कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में इसका आयोजन किया जा रहा है. राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति सी.टी. रविकुमार की पीठ से कहा कि उसे 2017 के नियमों के अनुरूप बैलगाड़ी दौड़ आयोजित करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
- माफ़िया अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं हैं. योगी सरकार का शिकंजा माफ़िया अतीक अहमद और उसके करीबियों के खिलाफ लगातार कसता जा रहा है. पिछले तीन सालों से फरार चल रहे उसके बेटे उमर अहमद की गिरफ़्तारी के लिए एसटीएफ और सीबीआई की टीमें चार राज्यों में सुराग लगा रही हैं. दो लाख के इनामी उमर अहमद की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई की तरफ से लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. इतना ही नहीं सीबीआई कोर्ट ने पिछले दिनो उमर अहमद की संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क करने का भी आदेश जारी किया है।
- शीना बोरा हत्याकांड में एक बार फिर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, खबर है कि अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने जेल से केंद्रीय जांच एजेंसी को एक पत्र लिखा है. पत्र में इंद्राणी ने कहा है कि शीना बोरा जिंदा है और सीबीआई को उसे ढूंढना चाहिए. जानकारी है कि इंद्राणी सीबीआई को लिखी चिट्ठी में बताया है कि जेल में उसे मिली एक महिला कैदी ने उसे बताया है कि शीना बोरा से वो कश्मीर में मिली थी. इंद्राणी ने सीबीआई से जांच की मांग की है।
- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के एक्शन पर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने उस कारण के बारे में बताया है, जिसकी वजह से विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया. सुनील गावस्कर ने इसके लिए उस बयान को जिम्मेदार बताया, जब इस साल सितंबर में विराट कोहली ने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे और टेस्ट-वनडे टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।