Sunday , May 28 2023

Today Top News: यूपी में अब बच्चों को पढ़ाना हुआ और महंगा, आईपीएल में आज DC vs KKR और LSG vs RR, देशभर में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी और हुआ कन्या पूजन

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इमरान खान हटा दिया गया है। देश के 74 साल के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। इमरान खान अपवाद साबित नहीं हो पाए और हटा दिए गए। पीएम आवास को खालीकर बनीगाला स्थित अपने घर में पहुंचे इमरान, सोमवार को मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ हो सकते हैं पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अचानक रूस का हमला झेल रहे यूक्रेन पहुंच गए। अपनी इस औचक यात्रा के दौरान वह कीव की सड़कों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ घूमते हुए दिखे। यूक्रेन की सरकार द्वारा शेयर किए गए दो मिनट से अधिक लंबे वीडियो में दोनों नेताओं को स्नाइपर्स और अन्य सुरक्षा के बीच सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है
  • बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस गांधी के उस बयान पर तीखा पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने मायावती को सीएम बनने तक का ऑफर दिया था। रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी इस बात में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है, वह अपने बिखरे घर को तो संभाल नहीं पा रहे हैं और हम पर कटाक्ष कर रहे हैं। बसपा प्रमुख ने उन्हें नसीहत भी दी, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांके और बोलने से पहले 100 बार सोचें।
  • उत्तर प्रदेश में बच्चों की पढ़ाई पर भी महंगाई की मार, अब 10 फीसदी तक बढ़ जाएगी स्कूलों की फीस। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के कारण प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगाई गई रोक हटा ली है साथ ही निजी स्कूलों को 10 फीसदी तक फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है
  • अयोध्या सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है रामलला का जन्मोत्सव, रामनगरी में सुबह से ही दर्शन के लिए लगीं लंबी कतारें, रामजन्मभूमि सहित 10 हजार मंदिरों को फूलों से सजाया गया वहीं, नवरात्र के नौवें दिन मंदिरों और घरों में हुआ कन्या पूजन, गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन
  • बात कर लेते हैं मौसम की… देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्व हवाओं का प्रकोप जारी है, 45 का आंकड़ा छूने के करीब पारा, मौमस विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में अप्रैल की प्रचंड गर्मी ने 72 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
  • अब बात आईपीएल की… इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मैच खेले जाएंगे। अब से थोड़ी देर बाद दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी भिड़ंत, शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स में जोरदार मुकाबला, दोनों ही बरकरार रखना चाहेंगी जीत की लय…