Saturday , June 3 2023

The NH Zero Top News 06 April 2022: बीजेपी के स्थापना दिवस पर मोदी के निशाने पर विपक्षी दल, मीट बैन करने पर भड़कीं टीएमसी सांसद, झुलसा रही गर्मी, IPL में आज MI vs KKR

  • भारत ने कहा- यूक्रेन के बूचा हत्याकांड की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। UNSC की बैठक में रूस का नाम लिए बिना की हत्याओं की निंदा, नागरिकों की मौत वाली रिपोर्ट्स परेशान करने वाली हैं, भारत के राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने कहा- जब निर्दोष लोगों की जान दाव पर लगी हो तो सिर्फ कूटनीति ही एकमात्र विकल्प रह जाता है
  • इमरान खान ने पाकिस्‍तान पर सार्वजनिक कर्ज लादने के मामले में नया रेकॉर्ड कायम किया है। इमरान खान के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में पाकिस्‍तान पर 18 ट्रिल्‍यन रुपये का सार्वजनिक कर्ज हो गया, इतना पूरे 75 साल में नहीं हुआ था। वह भी तब इमरान ने कहा था कि वह लोन नहीं लेंगे।
  • भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस आज, दिल्ली सहित पूरे देश में जश्न मना रहे हैं भाजपाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ये देश के लिए अमृतकाल है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत के संकल्प को भाजपा पूरा कर रही है, कहा- परिवारवादी पार्टियों ने देश के युवाओं को भी कभी आगे नहीं बढ़ने दिया, उनके साथ हमेशा विश्वासघात किया है
  • नवरात्र के दौरान मीट बैन करने पर भड़की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, ट्वीट करते हुए कहा- मैं साउथ दिल्ली में रहता हूं और देश का संविधान मुझे अनुमति देता है कि मैं जब भी चाहूं मांस खा सकती हूं
  • -गोरखपुर मंदिर पर हमला मामले में गिरफ्तार आरोपित मुर्तजा अब्बासी के घर पर एयरगन मिली है जहां वह निशानेबाजी सीखता था, एटीएस उसकी ससुराल जौनपुर भी पहुंची, पत्नी उम्मी सलमा से की पूछताछ, पत्नी ने बताया कि मुझसे कभी-कभी बात करते थे
  • अब बात गर्मी उगल रहे सूरज की… यूपी-राजस्थान में लू हालत गंभीर, 40 डिग्री पार पहुंचा पारा, गर्मी से इंसान ही नहीं बेजुबान भी हो रहे हलकान, मौसम विभाग का पूर्वानुमान- दिल्ली में अगले छह दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नहीं, लखनऊ में 40 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
  • अब बात कर लेते हैं डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों की.. 16 दिन में 14वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, अब तक 10 रुपए बढ़ चुकी हैं कीमतें, आगे भी जारी रह सकती है तेजी, राजस्थान के श्रीगंगानगर में 122 रुपए पार पहुंची एक लीटर पेट्रोल की कीमत, दिल्ली में 105.41 रुपए प्रति लीटर है भाव
  • आईपीएल में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी टक्कर, मुंबई के एमसीए स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे होगा मैच, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 29 मैचों में 22 मैच आरसीबी ने जीते, जबकि मात्र 07 मैच ही जीत पाई है मुंबई की टीम, रोहित शर्मा और श्रेयस को खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद