
The NH Zero Top News 06 April 2022: खबरों के लिहाज से आज (बुधवार) का दिन काफी अहम है। आज नवरात्रि का पांचवां दिन है। यानी आज माँ स्कंदमाता की पूजा होती है। तो वहीं आज पवित्र माह रमजान का भी चौथा दिन है। तो TheNHZero के दर्शकों को नवरात्रि और रमजान की बहुत शुभकामनाएं।
दरअसल हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, TheNHZero.com आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से आप अनभिज्ञ न रह जाएं। तो चलिये शुरू करते आज का मॉर्निंग बुलेटिन और आपको बताते हैं वो खबरें जो आज दिनभर की सुर्खियां बनी रहने वाली हैं। सबसे पहले बात…
‘बीजेपी स्थापना दिवस’ पर पीएम मोदी आज पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आज बीजेपी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को संबोधित करेंगे। पार्टी 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक देश भर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। 14 अप्रैल को बीआर आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अभियान के दौरान भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी, भारत ने UNSC में यूक्रेन को मदद देने की बात कही
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में भारत का भी रुख सामने आया है। भारत ने बैठक में यूक्रेन का समर्थन किया है और बूचा में हुए नरसंहार पर आपत्ति जताई है। UNSC में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा, ‘यूक्रेन की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आया है। बूचा में नागरिकों के मारे जाने की हालिया रिपोर्ट बहुत परेशान करने वाली है। हम स्पष्ट रूप से इन हत्याओं की निंदा करते हैं और एक स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं।’
बूचा नरसंहार के आरोपों पर रूसी विदेश मंत्री ने कहा, ‘यह शांति वार्ता को बाधित करने की कोशिश’
दरअसल बूचा नरसंहार को लेकर जहां एक तरफ पूरी दुनिया में रूस की आलोचना हो रही है और उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है, तो दूसरी तरफ रूस ने इसे निराधार बताते हुए कहा है कि इन लाशों की खोज मॉस्को और कीव के बीच वार्ता को बाधित करने के लिए की गई है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन के बूचा शहर में शवों की खोज दोनों देशों के बीच चल रही शांति वार्ता को प्रभावित करने के उद्देश्य से ही की गई है. यह एक उकसाने वाली घटना है।
श्रीलंका में आपातकाल हटाया गया, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने जारी की अधिसूचना
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने मंगलवार देर रात आपातकाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। देश में बढ़ते संकट के बीच एक अप्रैल को आपातकाल लागू किया गया था। मंगलवार 5 अप्रैल देर रात जारी गजट अधिसूचना संख्या 2274/10 में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने आपातकाल नियम अध्यादेश को वापस ले लिया है, जिससे सुरक्षाबलों को देश में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए व्यापक अधिकार मिले थे। हालांकि देश के सबसे बुरे आर्थिक संकट के दौरान राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला अभी भी श्रीलंका में जारी है। बढ़ती मुद्रास्फीति (लगभग 19 प्रतिशत) और बिगड़ती जीवन की स्थितियों के बीच 1948 में अपनी स्वतंत्रता के बाद से श्रीलंका अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
महंगाई का डबल अटैक: आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, CNG भी महंगी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। वहीं आज एक बार फिर सीएनजी के दामों में भी ढ़ाई रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बीते 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुल 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Delhi Petrol Diesel Price Today) आज 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 96 रुपये 67 रुपए प्रति लीटर ( 80 पैसे की वृद्धि) है। जबकि लखनऊ में अब पेट्रोल का दाम जहां 105 रुपये 25 पैसे प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल का रेट भी 96 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर हो गया है। आपको बता दें कि, भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी तब आ रही है, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने लगे हैं। रोजाना सुबह 6 बजे से देश के हर फ्यूल स्टेशन पर पेट्रोल और डीजल के नए दाम लागू हो जाते हैं।
पेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र पर कांग्रेस का हमला, कहा- ‘झूठे वादो से ‘चुनावी छल’, फ़िर जनता पर ही ‘लूट का बल’?’
देश में बढ़ रही महंगाई पर एक तरफ जहां जनता काफी नाकुश है वहीं विपक्ष भी लगातार मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही है। हाल ही में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने चुनावी जीत को “लूट का लाइसेंस” बना लिया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ईवेंट वाली सुबह भी ‘महंगाई का डेंट’? आज फ़िर से पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 16 दिनों में पेट्रोल डीजल में 10 रुपये की बढ़त हुई है। सुरजेवाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा, झूठे वादे से ‘चुनावी छल’, फ़िर जनता पर ही ‘लूट का बल’ ?
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आज से गर्मी के सितम में होगा और इजाफा, ‘लू’ चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और उत्तर प्रदेश में आज से गर्मी का प्रकोप और बढ़ने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए हीट वेव के चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 8 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में ‘लू’ का कहर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बिना वजह दोपहर में घर से न निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम की स्थिति ‘गंभीर’ हो गई है। फिलहाल अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके साथ ही तेज धूप निकलेगी और गर्म हवाएं चलेंगी।
उत्तर प्रदेश की जेलों से आज रिहा होंगे 136 कैदी, यूपी कारागार और होमगार्ड राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश की जेलों में अर्थदंड नहीं देने के कारण बंद कैदियों को बुधवार को मानवीय आधार पर रिहाई मिलेगी। यूपी कारागार और होमगार्ड राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति का बड़ा फैसला है। यूपी की जेलों में बंद 136 कैदियों को जो केवल अर्थदण्ड न दे पाने के कारण बंद हैं उन सभी को मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर 06 अप्रैल को शाम 04 बजे जेलों से रिहा किया जायेगा।
आज लखनऊ लाया जाएगा गोरखपुर मठ पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा
गोरखपुर मठ पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी आज लखनऊ लाया जाएगा। एटीएस टीम लेकर लखनऊ मुख्यालय पहुंचेंगी। आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे एटीएस को ट्रांसफर हुए हैं। बरामद लैपटॉप आरोपी के खिलाफ अहम कड़ी बना है। लैपटॉप से एटीएस और एसटीएफ़ को कई अहम सुराग मिले हैं।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक का आज दूसरा दिन, 2025 में संघ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर तय होंगे कार्यक्रम
देहरादून के रायवाला के आश्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक का आज दूसरा दिन रहेगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने इससे पहले मंगलवार को बैठक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहले दिन राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही दूसरे महत्वपूर्ण विषय बैठक के केंद्र बिंदु रहे। वहीं आज दूसरे दिन 2025 में संघ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर भी कार्यक्रम तय होंगे। यह बैठक 11 अप्रैल तक चलेगी। जबकि कई महत्वपूर्ण विषयों पर भावी कार्ययोजना बनाई जाएगी।
तो ये थी अब तक की बड़ी खबरें, बाकी आप दिनभर हमारी वेबसाइट www.thenhzero.com के साथ TheNHZero के फेसपुर पेज और यूट्यूब चैनल पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। तो देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए TheNHZero के साथ। क्योंकि TheNHZero आप तक राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचाएगा। तो अभी तक के लिये इतना ही। बने रहिये TheNHZero के साथ। नमस्कार।