
दिल्ली. The Kashmir Files 9 Days Collection. दि कश्मीर फाइल्स का तूफान बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म द बच्चन पांडे की रफ्तार रिलीज के दूसरे ही दिन धीमी पड़ गई है। दि कश्मीर फाइल्स ने शनिवार को मतलब अपनी रिलीज के नौवें दिन में सर्वाधिक कमाई की है। फिल्म ट्रेड अनालिस्ट तरन आदर्श ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म का नौवां दिन बीते आठ दिनों से भी ज्यादा मुनाफे वाला रहा। उन्होंने बताया कि फिल्म वीकेंड में बाहुबली 2 की तरह ट्रेंड कर रही है। वहीं पूरी संभावना है कि दसवें दिन यानी रविवार को दि कश्मीर फाइल्स 28-30 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। फिल्म अब तक 141 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
बच्चन पांडे ने कमाए 25 करोड़–
होली की छुट्टियां देखते हुए अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे को अच्छा रिस्पांन्स मिलने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म दूसरी दिन ही कमाई में इजाफा करने में नाकाम रही। फिल्म ने दूसरे दिन यानी शानिवाक को केवल 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जो पहले दिन की कमाई (13.25 करोड़) से भी कम है। तरन आदर्श का अनुमान है कि रविवार को फिल्म कुछ रफ्तार पकड़ेगी। दि कश्मीर फाइल्स कहीं न कहीं अक्की की फिल्म को प्रभावित कर रही है। फिल्म ने दो दिन में 25.25 करोड़ रुपए की कमाई की है।