Thursday , June 1 2023

The Kashmir Files Collection: फिल्म ने छह दिनों में ही की शानदार कमाई, पहले सप्ताह में 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल

दिल्ली. The Kashmir Files Collection. फिल्मकार अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ प्रतिदिन बॉक्स ऑफिस पर हैरान कर रही है। फिल्म ने केवल छह दिनों में 79.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। पहले दिन जिस तरह का फिल्म ने कलेक्शन किया, उससे अंदाजा लगा पाना मुश्किल था कि यह इतने आगे तक जाएगी। फिल्म की देशभर में चर्चा हो रही है। कारण कश्मीर पंडितों के उत्पीड़न की यह सच्ची कहानी दर्शाती है। फिल्म को भाजपा शासित आठ राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक ने कहा है कि यह फिल्म हर देशवासी को देखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files Tax Free: यूपी, हरियाणा समेत इन BJP शासित राज्यों में फिल्म हुई टैक्स फ्री, जानें क्या है टिकट का गणित

देखें ड-वाइस कलेक्शन-

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। फिल्म ने सभी मिथक और बॉक्स आफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रतिदिन के आंकड़े आंख खोलने वाले हैं। यह एक केस स्टडी है। पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 3.55 करोड़ रुपए कमाए थे। फिर शनिवार को 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़, मंगलवार को 18 करोड़ और बुधवार को 19.05 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म अब तक कुल 79.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। आदर्श का कहना है कि फिल्म अपने पहले ही सप्ताह में सौ करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री-
फिल्म को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात व हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में सरकार ने ऐलान किया है कि पुलिस को फिल्म देखने के लिए छुट्टी भी दी जाएगी। सोमवार को ही यूपी में योगी सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया।