Sunday , May 28 2023

The Batman Movie Review- Robert Pattinson और Matt Reeves के बैटमैन की दुनिया में आपका स्वागत है

The Batman Review

दिल्ली. The Batman की स्टोरी Gotham शहर में सेट है। यहां एक साइको किलर शहर के भ्रष्ट और अमीर लोगों की एक-एक कर हत्या कर रहा है। मारने से पहले वो उनका वीडियो भी जारी करता है। और हर हत्या के साथ वो Batman को एक मैजेस देता है। जिसमें एक पजल भी है। जिसे batman ने अगर सॉल्व कर दिया, तो वो उस साइको किलर के करीब पहुंच सकता है। क्यों ये साइको बैटमैन को ही मैसेज भेजता है और क्या बैटमैन सारे पजल सॉल्व करके उसे पकड़ पाएगा? The Batman इन सभी सवालों के जवाब देती है।

Ratings- 3.5/5