
दिल्ली. फिल्म बीस्ट (Beast) के अभिनेता थलापथी विजय की करोड़ों में फैन फॉलोइंग है। उनकी स्क्रीन प्रेसेंस ऐसी है कि सभी उनके दीवाने हैं। कमाई के मामले में भी विजय बड़े-बड़े कलाकारों से आगे हैं। एक फिल्म की उनकी फीस सुपरस्टार रजनीकांत से भी अधिक हैं। उनके जीने का लाइफस्टाइल काफी रॉयल है। पॉडकास्ट में जानें उनके नेटवर्थ, फीस और लाइफस्टाइल के बारे में।