
बैंकॉक. थाईलैंड में गुरुवार को एक डे-केयर सेंटर में एक सिरफिरे पूर्व पुलिसकर्मी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। इसमें अधिकतर छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद आरोपी ने अपने घर में पहल अपनी पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतारा, फिर खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मीडिया खबरों की मानें, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि थाईलैंड के एक डेकेयर सेंटर में हुई सामूहिक गोलीबारी के शिकार लोगों में दो साल तक के बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में करीब 22 बच्चे हैं।
दोपहर लंच के वक्त की फायरिंग-
जिलाधिकारी जिदापा बूनसोम ने रायटर को बताया कि जब बंदूकधारी दोपहर के भोजन के समय डे केयर में गया तो तो लगभग 30 बच्चे थे।जिलाधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने पहले आठ महीने की गर्भवती एक शिक्षिका सहित पांच में से चार कर्मचारियों को गोली मारी। पहले तो लोगों को लगा कि यह आतिशबाजी है।
वीडियो किया गया शेयर-
सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़ा एक वीडिया शेयर किया गया है। इसमें उत्तरपूर्वी प्रांत नोंग बुआ लम्फू के उथाई सवन शहर के केंद्र में खून से लथपथ शव चादरों से ढके हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले, पुलिस ने कहा कि शूटर की तलाश की जा रही है। वहीं एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपराधी को पकड़ने के लिए सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
ना क्लैंग पुलिस थाने के अधीक्षक चक्राफात विचितवैद्य ने भी स्थानीय न्यूज चैनल को बताया कि आरोपी को पिछले साल पुलिस बल से डिस्चार्ज किया गया थ।