Sunday , May 28 2023

शोपिया में फिर आतंकी हमला, ग्रेनेड हमले में यूपी के दो लोगों की मौत, एक आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली. जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी मजदूरों को मार दिया है। पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने शोपियां के हरमन इलाके में एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आगे कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

एक आतंकी गिरफ्तार-

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्विटर में कहा ऑपरेशन के दौरान, लश्कर के एक हाइब्रिड आतंकवादी, जिसने ग्रेनेड फेंका था, को गिरफ्तार किर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हरमन के इमरान बशीर गनी के रूप में हुई है। एडीजीपी ने कहा कि आगे की जांच और छापेमारी जारी है।

क्या होता है हाइब्रिड आतंकवादी-

पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयुबा (एलईटी) के एक स्थानीय “हाइब्रिड आतंकवादी” को तलाशी के दौरान घेरा और उसे हमले के लिए गिरफ्तार कर लिया है। “हाइब्रिड आतंकवादी” असूचीबद्ध कट्टरपंथी लोग हैं जो आतंकवादी हमले करते हैं और बिना कोई निशान छोड़े अक्सर अपनी आम
जिंदगी में वापस लौट जाते हैं।