Thursday , June 1 2023

T20 World Cup 2022- शमी हो सकते हैं बुमराह का रिप्लेसमेंट? कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित ने क्या दिए संकेत

दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। भारत के पास उनके रिप्लेसमेंट के चयन के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है, लेकिन टीम कोच राहुल द्रविड़ और टीम कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने संकेत दिए हैं कि मोहम्मद शमी सबसे आगे हो सकते हैं। शमी ने आखिरी बार यूएई में पिछले साल के टी20 विश्व कप के दौरान एक टी20 मैच खेला था।

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से पहले कोविड -19 पॉजिटिव होने के चलते वह लगातार टीम से बाहर रहे। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए। वर्तमान में वे बेंगलुरु में हैं, जहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनकी फिटनेस का आकलन किया जा रहा है। शमी और दीपक चाहर भारत की टी20 विश्व कप टीम में रिजर्व खिलाड़ियों में दो तेज गेंदबाज हैं, और चयनकर्ता चाहें तो रिजर्व ग्रुप को भी तवज्जों दे सकते हैं।

द्रविड़ का क्या है कहना-

द्रविड़ ने मंगलवार रात इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद एक प्रेसवार्ता में कहा कि बुमराह का रिप्लेसमेंट कौन होगा, यह हम देखेंगे, हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है। शमी स्पष्ट रूप से स्टैंडबाय में है, लेकिन दुर्भाग्यवश वह इस श्रृंखला में नहीं खेल पाए। “वह इस समय एनसीए में है – हमें रिपोर्ट प्राप्त करनी होगी कि वह कैसे ठीक हो रहे हैं और कोविड के 14-15 दिनों के बाद उसकी स्थिति क्या है, उसके बाद ही हम कोई कॉल लेंगे। इसके बाद ही हम फैसला कर सकते हैं और चयनकर्ता भी तय करेंगे कि हम इस पर कैसे आगे बढ़ते हैं।

रोहित शर्मा क्या बोले-

वहीं रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में सुझाव दिया कि भारत को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अनुभवी गेंदबाज की जरूरत होगी। हमें कोई ऐसा गेंदबाज चाहिए होगा जिसके पास अनुभव हो, जिसने ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी की हो। मुझे नहीं पता कि वह कौन होगा। कुछ लोग हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद हम कोई कॉल लेंगे।