Thursday , June 1 2023

T20 World Cup: India vs Pakistan मैच में कौन सा खिलाड़ी चमकेगा, सुनिए और जानिए यहां

T20 world Cup 2021- 23 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ यानी वर्ल्ड पर शुरू हो रहा है। वर्ल्ड कप में भारत के सफर का आगाज भी धमाकेदार होने जा रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। मतलब 24 तारीख को इंडिया में पटाखें फूटेंगे। पाकिस्तान को हराने में हमें शुरू से ही मजा आता रहा है। इतिहास गवाह है कि आईसीसी के टूर्नामेंट में जब भी पाकिस्तान हमसे भिड़ा है, दुम दबाकर ही भागा है। पिछला वर्ल्ड कप याद है न..? जब भारतीय टीम ने मात्र 18 ओवरों में ही पाकिस्तान का पुलिंदा बांध दिया था। उस वक्त भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी टीम महज 118 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में विराट कोहली के 55 और युवराज के 24 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 16वें ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया था… नतीजन इंडिया में पटाखे फूटे और पड़ोसी देश में टीवी।

इस बार भी टी-20 विश्वकप में मैन इन ब्लू यानी विराट कोहली के वीर जीत का डंका बजाने को तैयार हैं। वार्मअप मैचों में दुनिया की मजबूत टीमों में शुमार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत ने यूएई में अपने विजयी अभियान का आगाज कर दिया है। अनुभवी खिलाड़ियों और युवा टैलेंट से ठसाठस भरी भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने को आतुर है…

तो चलिए वक्त बर्बाद नहीं करते हैं और ले चलते हैं आपको यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात… जहां 23 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है… उद्घाटन मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 12 टीमें यानी 12 सुपर ट्वेल खेलेंगी। जिनमें 8 टीमों के नाम फाइनल हैं, जबकि क्लालिफाइंग राउंड के बीच चार टीमों के नाम तय होंगे… जान लेते हैं कि कौन हैं वे आठ टीमें जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है…

दो ग्रुप में बंटी हैं टीमें

ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका हैं और ग्रुप बी में इंडिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं। क्लालिफाइंग राउंड क्लियर कर इन दोनों ग्रुपों में दो-दो टीमें और आएंगी।

क्वालीफाई करेंगी चार टीमें
क्वालीफाइंग मुकाबला जिन 8 टीमों के बीच खेला जा रहा है, उनमें स्कॉटलैंड, ओमान, बांग्लादेश, पापुआ न्यु गुनिया, श्रीलंका, आयरलैंड, नीबिया और नीदरलैंड हैं। इनमें ही चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

तीन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे मैच
यूएई में तीन क्रिकेट ग्राउंड हैं, जिन पर वल्ड कप के मैच खेले जाएंगे, इनमें हैं अबू धाबी, दुबई और शारजहां। क्यूरेटर्स का कहना है कि प्लेयर्स को पिच ऐसी मिलेगी कि उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

वेस्टइंडीज है डिफेंडिंग चैंपियन
आगे बढ़ने से पहले पिछले वर्ल्ड कप की बात कर लेते हैं। लास्ट बार टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला गया था। विजेता टीम वेस्टइंडीज थी। डैरेन सैमी जिसके कप्तान थे। इस बार कीरोन पोलार्ड हैं। पिछली बार रनर अप यानी उपविजेता इंग्लैंड टीम रही थी। फिर से याद ताजा करें कि पिछली भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी तोपों को फुस्स कर दिया था… इस बार भी खिलाड़ियों में जोश उफान मार रहा है।

बैलेंस्ड है भारतीय टीम
भारतीय टीम की बात करें तो इस बार गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही जबरदस्त है। बैटिंग में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी धाकड़ बल्ले़बाज हैं तो ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव जैसे विस्फोटक युवा बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी भी जबर्दस्त है… हमारे पास भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे विकेट उखाड़ने वाले बॉलर हैं तो फिरकी में फंसाने वाले आर अश्विन, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर जैसे स्पिनर हैं। रवींद्र जड़ेजा और हार्दिक पांडया जैसे ऑलराउंडर भी दमदार प्रदर्शन से छक्के छुड़ाने को तैयार हैं। वार्म अप मैच में ही अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं।

मजबूत है बेंच स्ट्रेंथ
बीते वर्षों में टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हुई है। श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी रिजर्व में हैं जो जरूरत पड़ने पर विरोधियों को भारी पड़ेंगे। नेट प्रैक्टिस कराने के लिए भी जिन खिलाड़ियों को रखा गया है, वह मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। नेट प्लेयर्स में हर्षल पटेल हैं आईपीएल में जिन्होंने आरसीबी से खेलते हुए सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खेले आवेश खान और आईपीएल में 152 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले जम्मू-कश्मीर के उस्मान मलिक, आईपीएल में बल्ले से छाप छोड़ने वाले वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के लिए रखे गये हैं।