Tuesday , June 6 2023

T20 World Cup 2021 : India vs Pakistan के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर? जानिए पूरी डिटेल

लखनऊ. T20 World Cup 2021 : India vs Pakistan भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है। और अगर मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप का हो, और वह भी पाकिस्तान से.. तो फिर यह सोने पर सुहागा है। 24 अक्टूबर को भारत टी-20 विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से भिड़ेगा। इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड के बीच पांच मुकाबले हुए हैं, जिनमें हमेशा ही भारत को जीत मिली है। इनमें से एक मुकाबला 2007 में खेला गया था जो टी20 विश्व कप का फाइनल मैच था। इस मैच को पांच रन से जीतकर भारत पहली बार T20 World Champion बना था।

ICC टूर्नामेंट्स के आंकड़े भले ही भारत के पक्ष में गवाही दे रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान को कमतर आंकने की भूल कतई नहीं करेगी। क्योंकि विपक्षी टीम आईसीसी रैंकिंग में भारत से सिर्फ एक कदम पीछे ही नंबर तीन पर है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी-20 रैकिंग में दुनिया के टॉप बैट्समैन हैं जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी रैंकिंग में सातवें पायदान पर हैं। वहीं, भारत के कप्तान विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में चौथे पर और लोकेश राहुल छठे नंबर पर हैं।

तो जनाब आंकड़ेबाजी से हटकर बात करते हैं प्लेइंग इलेवन की। वैसे तो प्लेइंग इलेवन आप सबने बना ही ली होगी, लेकिन कई सवाल आपके भी मन होंगे। मसलन, चोट के कारण बीते कुछ मैचों से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें टीम में शामिल करना सही रहेगा? क्या उनकी जगह ईशान किशन के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाया जा सकता है या फिर गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जाए, जो जरूरत के वक्त ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। सवाल यह भी है कि अनुभवी आर अश्विन को टीम में रखा जाये या फिर युवा वरुण चक्रवर्ती को। भारत के सफलतम कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी भले ही इस बार मैदान में नहीं होंगे, लेकिन मेंटोर के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं। ऐसे में धोनी का अनुभव और कोहली के तेवर के चलते पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक स्ट्रेटजी देखने को मिल सकती है।

तो आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम क्या हो सकता है?

क्या होगा बल्लेबाजी क्रम?
ओपनिंग में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के कंधों पर ही होगा। दोनों ही जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं। तीसरे नंबर की पोजिशन कप्तान कोहली के लिए सुरक्षित रहेगी। सूर्यकुमार यादव भले ही पिछले टी-20 मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ चौथे नंबर पर उनका ही दावा मजबूत है। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जिस तरह से बीते वर्षों में प्रदर्शन किया है, पांचवें नंबर पर उनका लगभग खेलना तय है।

हार्दिक पांड्या या फिर रवींद्र जड़ेजा
पाकिस्तान के खिलाफ छठा व सातवां नंबर ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा व हार्दिक पांडया के लिए सुरक्षित माना जा रहा है। मौके की जरूरत के हिसाब इन दोनों के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है। विशेष परिस्थितियों में हार्दिक पांडया को चौथे नंबर पर भी भेजा जा सकता है, यह कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट के डिसीजन पर निर्भर करेगा।

क्या होगा बॉलिंग कॉम्बिनेशन?
बॉलिंग कॉम्बिनेशन की बात करें टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ तीन पेसर और एक स्पिनर के मैदान में उतर सकती है। आर अश्विन, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर में किसी एक स्पिनर को मौका दिया जाएगा। आर अश्विन एक्सपीरिएंस्ड ऑफ स्पिनर हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती भी मिस्ट्री ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी में 12 तरह की वैरिएशन बल्लेबाजों को घुमा कर रख देती है। वहीं, युवा गेंदबाज राहुल चाहर को अटैकिंग लेग स्पिनर माना जाता है। दो स्पिनर्स को इसलिए भी नहीं खिलाया जा सकता, क्योंकि ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा चार ओर फेंकने में सक्षम हैं।

कैसा होगा तेज गेंदबाजी आक्रमण?
पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना लगभग तय है। प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए शार्दुल ठाकुर को अभी इंतजार करना पड़े सकता है। क्योंकि वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली अपनी सबसे मजबूत टीम पाकिस्तान के खिलाफ उतारेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. रोहित शर्मा
  2. केएल राहुल
  3. विराट कोहली
  4. सूर्य कुमार यादव
  5. ऋषभ पंत
  6. रवींद्र जड़ेजा
  7. हार्दिक पांडया
  8. भुवनेश्वर कुमार
  9. मोहम्मद शमी
  10. वरुण चक्रवर्ती
  11. जसप्रीत बुमराह

Note:-पाकिस्तान के खिलाफ यह थी मेरी प्लेइंग इलेवन, आपकी राय में प्लेइंग इलेवन क्या होगी… कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।