
लखनऊ. टी20 विश्वकप में आज भारत और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ने ही टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं। इनमें से भारत को एक मैच में जीत मिली है, जबकि स्कॉटलैंड पहली जीत की तलाश में है। भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतने की है। विराट कोहली अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन करेंगे, इसकी संभावना नहीं हैं।
पिछले मैच की तरह इस बार भी भारतीय फैंस की नजर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा औऱ लोकेश राहुल पर होगी। इन दोनों के बल्ले से जमकर रन बरसेंगे। वहीं, कप्तान विराट कोहली भी बड़े प्रदर्शन को बेताब होंगे। उधर, स्कॉटलैंड को भी अपने सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस से धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। इसके ऑलराउंडर डेविड बिन्स पर भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इन दोनों विश्वकप में अब तक स्कॉटलैंड के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
वैसे तो टीम इंडिया में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन शार्दुल ठाकुर की जगह राहुल चाहर को शामिल किया जा सकता है। शेष टीम वही रहेगी।