लखनऊ. UP Elections 2022- योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने जबसे बीजेपी छोड़ी है, उनके लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है। सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने जैसी हालत है। माना जा रहा था कि खुद को और अपने बेटे को टिकट देने के प्रयास में वह अखिलेश यादव के साथ आए हैं। लेकिन, अब उनका यह दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। एक तो बीजेपी के मास्टर स्ट्रोक से उन पर हार का खतरा मंडरा रहा है, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची में रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा से उनके बेटे की जगह मौजूदा विधायक मनोज पांडेय पर भरोसा जताया है।
सुनेें- दिन भर की बड़ी खबरें…