Saturday , June 3 2023

सुलतानपुर – टॉप 10 अपराधियों में शामिल पूर्व जिला पंचायत सदस्य की करोड़ो की संपत्ति कुर्क

सुलतानपुर. सुलतानपुर में अपराधी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव की संपात्ति कुर्क हुई है। एक करोड़ 6 लाख 10 हज़ार की संपात्ति हुई कुर्क। एसडीएम और सीओ की अगुवाई में मकान, स्कोर्पियो गाड़ी और अपाची गाड़ी की गई कुर्क। हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में दरोगा यादव पर दर्ज है केस। थाने का टॉप टेन अपराधी है राकेश उर्फ दरोगा यादव।  बल्दीराय थानाक्षेत्र महमूदपुर मजरे हेमनापुर गांव का रहने वाला है दरोगा यादव।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद माफियाओं और गुंडों की हालत खराब हो चुकी है। हाल ये है कि अपराध से अर्जित संपात्ति पर लगातार प्रशासन का बुल्डोजर चल रहा है। इसी कड़ी में सुल्तानपुर की जेल में बंद जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव की करोड़ों की संपात्ति कुर्क कर बड़ा संदेश दिया गया है।

मामला सुलतानपुर के बल्दीराय थानाक्षेत्र के महमूदपर मजरे हेमनापुर गांव का है। इसी गांव का रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट रंगदारी सहित तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।  वर्तमान समय मे दरोगा यादव जेल में बंद है। ऐसे में जिला प्रशासन ने बल्दीराय थाने के इस अपराधी दरोगा यादव की जालसाजी से अर्जित की गई संपात्ति पर अपनी निगाहें टेढ़ी कर दी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम वंदना पाण्डेय और सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी की अगुवाई में गांव पहुंची टीम ने दरोगा यादव की एक करोड़ 6 लाख 10 हज़ार की संपात्ति कुर्क कर दी। कुर्क संपत्ति में अवैध संपात्ति से खड़ा किया मकान, स्कोर्पियो और अपाची गाड़ी भी शामिल है। आज घर पर नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजाई गई। साथ ही गाड़ियों को जब्त कर थाने ले जाया गया।