
बलिया. Students Emotional Farewell to Primary Teacher- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक स्कूल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर रही रही हैं, जो गुरु-शिष्य के रिश्ते का अनुपम उदाहरण हैं। जनपद के चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कलना पर तैनात शिक्षक मनीष यादव के तबादले पर स्कूल के छात्र फफक-फफक कर रो पड़े। विदाई समारोह के दौरान बच्चे अपने आंसू रोक नहीं पाये और शिक्षक को पकड़कर रोने लगे। बच्चों को रोता देख मनीष की आखों से भी गंगा-जमुना की धारा बह पड़ी और उन्होंने भी छात्रों से सीने से लगा लिया। यह भावुक दृश्य देख आसपास खड़े लोगों की आंखें भी गीली हो गईं।
बच्चों को ईमानदारी से पढ़ाते थे मनीष यादव
साल 2018 से मनीष यादव इसी विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अब उनका तबादला हुआ है। बच्चों के परिजनों का कहना है कि टीचर मनीष बच्चों को बड़ी मेहनत से पढ़ाते थे और उनका ख्याल रखते थे। इसीलिए बच्चे भी उन्हें बहुत मानते हैं और वह नहीं चाहते थे कि मनीष यहां से जायें। इसीलिए सभी रो पड़े।
बीएसएस ने कहा- सम्मान की बात
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने कहा कि बच्चों का इतना प्यार शिक्षक के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने वहां के कार्यकाल में ईमानदारी से और बढ़िया तरीके से शिक्षण कार्य किया है। बताया कि अब मनीष यादव का ट्रांसफर अंबेडकरनगर कर दिया गया है।
देखें पूरा वीडियो…