
लखनऊ. Strange wedding stories. शादी मतलब सात जन्मों का साथ। फेरे लेने के बाद रिश्ते को सात जन्मों तक निभाने का वादा। लेकिन अगर शादी के बाद कलह हुई तो बात तलाक तक भी पहुंच जाती है| पर हमारे समाज में कुछ ऐसे भी केस दर्ज हैं जिनमे शादियां कुछ अजीब और अनोखी वजहों के चलते टूट गयी| कुछ मामलों में तो शादी करने जा रहे जोड़े ने ही एक दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज करा दी| तो कुछ लोगों ने शादी होने से पहले ही बंधन तोड़ दिए। आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही शादियों के बारे में जिनकी टूटने की वजह अजीबो गरीब हैं।
- बिजय शंकर दास (Bijay Shankar Das) – हाल ही में चर्चा का विषय बने उड़ीसा के टिरटोल(Tirtol) के BJD दल के विधायक ‘बिजय शंकर दास’ (orissa mla bijay shankar das) जो अपनी ही शादी के दिन रजिस्ट्रार ऑफिस जाना भूल गए हैं जहाँ उन्हें विवाह का पंजीकरण करना था| ऐसे में नाराज मंगेतर ने बिजय के खिलाफ धोखाधड़ी, महिला की मर्यादा का अपमान करना, अश्लील हरकतें, आपराधिक साजिश की कोसिस समेत कई अन्य आईपीसी की धाराओं के तहत FIR दर्ज कराई है|
- कार की बजाय बाइक से आना पड़ा दूल्हे को महंगा- यूपी के आगरा (agra) में एक नवविवाहित महिला को जब उसका पति दहेज़ में मिली कार के बजाय बाइक से लेने उसे ससुराल वापस ले जाने के लिए पंहुचा तो इससे महिला नाराज हो गयी और थाने में मामला दर्ज करवा दिया|
- पहले दर्ज हुआ मुकदमा फिर हुई शादी – यूपी के बलिया (ballia)क्षेत्र में पहले लड़की पक्ष ने लड़के के परिवार के खिलाफ शादी न करवाने के लिए केस दर्ज किया| जिसके बाद लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया और थाने के मंदिर में ही दोनों पक्षों ने रजामंदी के साथ दोनों की शादी करा दी|
- दूल्हे का कुत्ता बना शादी न करने की वजह – शख्स ने रेडिट(redit)के साथ बातचीत में बताया की उसने अपना कुत्ता अपनी होने वाली दुल्हन को कुछ दिन के लिए दिया था क्युकी उसे कुत्तों के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है| पर बैचलर पार्टी के दौरान कुत्ते ने अधिक मात्रा में चॉकलेट और बियर पी ली थी जिससे उस कुत्ते की तबियत ख़राब हो गयी| इससे नाराज होकर दूल्हे ने सगाई हो जाने के बावजूद अपनी शादी तोड़ दी|
- लव मैरिज के बाद फिर लव – बिहार (bihar)के छपरा जिले में महिला ने लव मैरिज करके पहली शादी की थी| लेकिन महिला को फिर से किसी दूसरे युवक से प्यार हो गया| पति के काफी समझने के बाद भी जब महिला कुछ न समझी तो परेशान पति ने ही उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी|
- गंजेपन ने रुकवा दी शादी- यूपी (UP)के उन्नाओ(unnao) जिले में एक बारात आयी और सब कुछ अच्छे से हो रहा था| पर अचानक से दूल्हा बेहोस हो गया और उसकी विग निकल गयी जिससे दुल्हन पक्ष ने शादी रोक दी|
- शादी के दिन दुल्हन को सबसे सुंदर दिखने की चाह पड़ी महंगी – संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक दुल्हन ने अच्छा दिखने के चक्कर में शादी से पहले नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई, जिससे नाक का शेप बिगड़ गया और दूल्हे ने नाराज होकर सगाई तोड़ दी|
- गाना जिसने मैरिज हाल में ही करवा दिया तलाक – इराक (iraq) की राजधानी बगदाद (Bagdad)में एक नवविवाहित जोड़े ने एक गाने की वजह से तलाक ले लिया| दरअसल दुल्हन ने ऐसे एक गाने पर डांस किया जिससे दूल्हा और दूल्हे पक्ष के अधिकांश लोग नाराज हो गए और वही मौके पर ही दूल्हे ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक ले लिया|