Thursday , June 1 2023

Srilanka vs Pakistan: एशिया कप में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क. Srilanka vs Pakistan Asia Cup 2022– एशिया कप में आज 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शुक्रवार को सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने सुपर-4 के सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि पहले मैच में ही उसे अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब श्रीलंका की टीम को फाइनल मुकाबले के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है, वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल दिखाया है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई गेंदबाज कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और पाकिस्तान की टीम को 19.1 ओवर में 121 रनों पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे अधिक 30 रन और मोहम्मद ने नवाज ने गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से वानेंदु हसरंगा ने 3, महेश तीक्ष्णा व प्रमोद मधुशन ने 2-2, धनंजय डिसिल्वा व चमिका करुणारत्ने को 1-1 विकेट मिला।

17 ओवर में जीता श्रीलंका
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 17 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका 55 रन बनाकर नाबाद रहे। भानुका राजपक्षा ने 24 और कप्तान दसुन शनाका ने 21 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हसनैन और हरीस रउफ ने 2-2 विकेट लिये जबकि उमर कादिर को एक विकेट मिला।

पाकिस्तान पर भारी पड़े वानेंदु हसरंगा
श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी वानेंदु हसरंगा पाकिस्तान पर भारी पड़ गये। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिये। इनमें कप्तान बाबर आजम, इफ्तिकार अहमद और खुशदिल शाह के विकेट लिये। 2 कैच भी पकड़े। बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाये। अंतिम समय में उन्होंने 3 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रनों की पारी खेली। हसरंगा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया।