Thursday , June 1 2023

India vs Srilanka: श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, इन खिलाड़ियों को बाहर करने की उठी मांग, इस चमत्कार से फाइनल में पहुंच सकता है भारत

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Srilanka Asia Cup 2022- एशिया कप के सुपर-4 के ‘करो या मरो वाले’ मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही भारतीय टीम फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। अब कोई चमत्कार ही होगा जब टीम इंडिया फाइनल मुकाबला खेल सकती है। इस मैच में भी भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की कलई खुल गई। सोशल मीडिया पर यूजर्स हार का ठीकरा भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों पर फोड़ रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इन्हें बाहर करने की भी मांग उठ रही है। यहां तक कि यूजर्स रोहित शर्मा से टी20 कप्तानी छोड़ने की भी मांग कर रहे हैं।

ऋषभ पंत
दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किये गये ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। ऐन मौके पर उन्होंने दसुन शनाका की स्टम्पिंग मिस कर दी। आखिरी 2 गेंदों पर श्रीलंका को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। अर्शदीप की गेंद बल्लेबाज को छकाती हुए विकेट कीपर के ग्ल्ब्स में समा गई। इस बीच श्रीलंकाई बल्लेबाज दौड़ पड़े और एक नहीं दो रन पूरे कर लिये। इस मौके पर ऋषभ पंत डायरेक्ट थ्रो नहीं मार सके। ऐसे मौकों पर लोगों की धोनी की याद आ गई। बल्लेबाजी में भी ऋषभ पंत (17) ने खासा निराश किया। टीम को जब उनकी जरूरत थी, वह विकेट फेंककर निकल लिये। पाकिस्तान के खिलाफ भी वह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे। सोशल मीडिया पर अब उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है।

भुवनेश्वर कुमार
भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ भुवनेश्वर कुमार इस मैच में भी असरहीन दिखे। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इतना ही नहीं अहम मौके पर जब रन रोकने की जरूरत थी, वह साधारण गेंदबाज की तरह नजर आये। श्रीलंका को दो ओवरों में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज को गेंद इसलिए थमाई कि वह विकेट के साथ-साथ किफाय़ती गेंद करें। लेकिन, भुवनेश्वर फिर फ्लॉप साबित हुए। 19 ओवर में उन्होंने 14 रन लुटा दिये, जिसमें तीन गेंदें तो वाइड थीं। पाकिस्तान के खिलाफ भी भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन लुटाकर टीम को हार की कगार पर खड़ा कर दिया था।

लोकेश राहुल/हार्दिक पांड्या
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पूरे एशिया कप में लय में नजर नहीं आये। 4 मैचों में वह सिर्फ 70 रन (0, 36, 28, 6) ही बना पाये। बड़ी पारी खेलने में वह नाकाम रहे। श्रीलंका के खिलाफ वह 6 रन बनाकर ही चलते बने। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अलावा अन्य मुकाबलों में हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया। तीन मैचों में वह 50 रन बना सके और 4 विकेट ले पाये। इनमें तीन विकेट और 33 रन पाकिस्तान के खिलाफ हैं। इस दौरान उनकी पिटाई भी खूब हुई।

कप्तान
एशिया कप रोहित शर्मा की कप्तानी की भी खूब आलोचना हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार से गेंदबाजी कराने के फैसले पर लोग सवाल उठा रहे हैं। इसके अलावा दीपक हुड्डा से गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले की भी आलोचना हो रही है। टीम सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं। खासकर टीम कॉम्बिनेशन में बार-बार बदलाव पर भी सवाल पूछे जा रहे हैं। नाराज लोग सोशल मीडिया पर उनसे टी20 कप्तानी छीनने की मांग कर रहे हैं।

यह चमत्कार हो तो फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया

  • भारत अपने अगले मैच में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराए
  • श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराए
  • अफगानिस्तान की टीम भी पाकिस्तान को हराए
  • ये सब होने के बाद श्रीलंका 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर रहेगी। भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दो-दो पॉइंट्स होंगे। इन तीनों टीमों में भारत का नेट रन रेट सबसे अच्छा होना जरूरी।

यह भी पढ़ें: इन 5 गलतियों की वजह से पाकिस्तान से हारा भारत, रोहित शर्मा ने जमकर ली खिलाड़ियों की क्लास