
स्पोर्ट्स डेस्क. Asia Cup 2022- एशिया कप के पांचवे मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच करो या मरो वाला मुकाबला था। दोनों टीमें अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही थीं, लेकिन बाजी मारी श्रीलंका ने। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, श्रीलंका के लिए जिसे चेज करना पाना आसान नहीं नजर आ रहा था। लेकिन, कांटे के मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट खोकर 19.2 ओवरों में यह मैच जीत लिया। 37 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले कुशल मेंडिस को प्लेयर ऑफ दि मैच घोषित किया गया।
इस जीत के साथ ही श्रीलंका की सुपर-4 में एंट्री हो गई जबकि लगातार दो मैच हारकर बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इस जीत के बाद चामिका करुणारत्ने ने नागिन डांस कर 2018 के निदास ट्रॉफी की याद दिला दी। गौरतलब है कि 2018 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदास ट्रॉफी खेली गई थी। बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर नागिन डांस किया था। चार साल बाद जब श्रीलंका ने बांग्लादेश को नॉकआउट दौर से बाहर किया तो करुणारत्ने ने नागिन डांस कर बांग्लादेश के जख्मों पर नमक छिड़क कर चार साल पहले का बदला ले लिया।
एशिया कप में आज पाकिस्तान बनाम हांगकांग
एशिया कप 2022 में आज पाकिस्तान और हांगकांग की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें भारत से अपना मुकाबला हार चुकी हैं। पाकिस्तान की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की जाये। हांगकांग की टीम भले ही भारत के खिलाफ हार गई थी, लेकिन उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था। हांगकांग की टीम एक बार फिर वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के सुपर-4 में भारत की एंट्री, ‘सूर्य’ की चमक में चौंधियाया हांगकांग