
लखनऊ. Sports quota job in Uttar Pradesh- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है। अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ी सीधे तौर पर राजपत्रित यानी गजेटेड अफसर बन सकेंगे। इसके लिए 09 विभागों के 24 पद आरक्षित किये गये हैं। इन नौकरियों के लिए वे खिलाड़ी पात्र होंगे, जिन्होंने ओलिम्पिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ व वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे इंटरनेशनल इवेंट्स में पदक जीता है। 01 सितंबर 2020 या उसके बाद पदक जीतने वाले भी इस नौकरी के पात्र होंगे। मंगलवार को योगी कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए ग्राम्य विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, गृह पंचायती राज, युवा कल्याण, परिवहन, वन और राजस्व विभाग के 24 पदों को आरक्षित किया गया है। खिलाड़ियों को बीडीओ, बीएसए, डीपीआरओ, सहायक खेल अधिकारी, नायब तहसीलदार जैसे पदों पर ये नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी अभ्यर्थियों का चयन करेगी।