Saturday , June 3 2023

लखनऊ में हुआ ‘स्पर्श’ पेंशनर आउटरीच कार्यक्रम, रक्षा पेंशनरों से सहयोग का आह्वान

लखनऊ. रक्षा लेखा विभाग के तत्वाधान में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) प्रयागराज द्वारा स्पर्श पेंशन पोर्टल से संबंधित पेंशनर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय मध्य कमान लखनऊ के सहयोग से सूर्या ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रसिका चौबे, भा.र.ले.से. वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली थीं।

मुख्य अतिथि रसिका चौबे ने कहाकि स्पर्श कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसमें शुरुआत से अब तक पेंशनरों को उनकी प्रक्रिया में भागीदार बनाना एवं उन्हें समस्त सूचनाएं प्रदान कराना है। उन्होंने पेंशनरों के सहयोग के लिए स्पर्श सेवा केंद्र व कॉमन सर्विस सेंटर की भूमिका के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उठाये गये महत्वपूर्ण बिंदुओं का व्यक्तिगत स्तर मॉनिटरिंग का भी आश्वासन दिया।

रक्षा पेंशनरों से सहयोग का आह्वान
रसिका चौबे ने बताया कि सभी बैंकों से पेंशनरों से संबंधित डाटा जुटाया जा रहा है, जिससे स्पर्श पोर्टल की अधिकांश समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहाकि रक्षा लेखा विभाग पेंशनरों के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस दौरान उन्होंने रक्षा पेंशनरों से सहयोग का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
सेना की मध्य कमान लखनऊ का प्रतिनिधित्व चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल विवेक कश्यप, अति विशिष्ट सेवा मेडल ने किया। समारोह में ए.एन. दास वरिष्ठ संयुक्त महानियंत्रक नई दिल्ली ने सहभागिता की। समारोह में जेपी पांडेय नियंत्रक रक्षा लेखा मध्य कमान, एसके चौधरी नियंत्रक (आरटीसी लखनऊ), हरिहर मिश्रा एकीकृत वित्तीय सलाहकार मध्यकमान भी उपस्थित रहे। सेना मुख्यालय का प्रतिनिधित्व कर्नल वाईके गौतम एसएम ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुकेश सिन्हा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) प्रयागराज द्वारा स्वागत भाषण दिये जाने से हुई जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारी गण, पेंशनरों का स्वागत किया और इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। हिमांशु त्रिपाठी उप नियंत्रक द्वारा स्पर्श प्रणाली की बारीकियों और इसके असीमित लाभ के बारे में एक विस्तृत प्रजेंटेशन दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि पेंशनर स्पर्श पोर्टल का लाभ किस तरह उठा सकते हैं। उन्होंने पेंशनर्स के प्रति बन रही भ्रांतियों का भी निवारण किया।

देखें वीडियो-