Saturday , June 3 2023

अखिलेश यादव ने घोषित की अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, सपा नेता सरताज चौधरी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की ओर से खूब जोर आजमाइश की जा रही है। एक तरफ भाजपा एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने की फिराक में है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी सत्ता हथियाना चाहती है।अखिलेश यादव लगातार सपा का संगठन मजबूत करके जमीनी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने में लगे हैं। जिससे समाजवादी पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सरकार बना सके। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यकों के बीच अपनी पैठ और ज्यादा मजबूत करने के लिये अल्पसंख्यक सभा में नए नेताओं को शामिल करके लिस्ट जारी की है। अल्पसंख्यक सभा में समाजवादी पार्टी का गढ़ कह जाने वाले बाराबंकी जिले के कद्दावर सपा नेता सरताज चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अखिलेश यादव ने सरताज चौधरी को अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

सपा नेताओं में खुशी की लहर
वहीं सरताज चौधरी को अल्पसंख्यक सभा में अहम जिम्मेदारी मिलने से बाराबंकी के सपा नेताओं में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि सपा नेता सरताज चौधरी को बाराबंकी की सियासत में एक बेबाक नेता के तौर पर जाना जाता है। सरताज चौधरी समाजवादी पार्टी के बैनर तले होने वाले हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ बढ चढकर हिस्सा लेते हैं। सरताज चौधरी के समर्थको का कहना है कि उन्हें अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने से जिले में समाजवादी पार्टी को काफी फायदा मिलेगा।

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित की है, उसमें मौलाना इकबाल कादरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोहम्मद यामीन खान को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। इसके अलावा 51 दूसरे पदाधिकारियों को भी अल्पसंख्यक सभा में शामिल किया गया है। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बाराबंकी से सरताज चौधरी, कन्नौज से मौलाना इरफानुल हक कादरी, महाराजगंज आफताब कुरैशी, हमीरपुर के मोहम्मद फरीद को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कानपुर के जीशान अहमद रिजवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि अल्पसंख्यक सभा में 23 सचिव, 17 सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किए गए हैं। साथ ही अखिलेश यादव ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा में 51 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अतिरिक्त 15 सचिव, 15 सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य भी नामित किए गए हैं। आपको बता दें कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा में उत्तर प्रदेश के अलावा मुंबई, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, उत्तराखण्ड से अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।

सरताज चौधरी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
वहीं अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाे जाने के के लिये सरताज चौधरी ने अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसपर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और बाराबंकी में सपा को मजबूत करेंगे। सरताज चौधरी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपने पूरे 5 वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के अलावा कोई काम नही किया है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। पूरे प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाओं का बोलबाला है। बढ़ती मंहगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही है। किसानों की आय दुगुनी करने का नारा देकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ कभी किसानों को खाद न उपलब्ध करा कर, खाद की बोरी से चोरी कर, सिंचाई महंगी कर छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठी योगी आदित्यनाथ की सरकार को हार का डर सता रहा है, सत्ता जाने के डर से भयभीत सरकार में बैठे लोग राजनैतिक द्वेष के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर आईटी, सीबीआई के माध्यम से फर्जी छापेमारी करा रहे है।