
बाराबंकी. 2024 Loksabha Election: उत्तर प्रदेश में हालिया हुए विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी ने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कई कड़े कदम उठाये हैं। जिसके तहत समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है। इसी क्रम में बाराबंकी जिले में भी सदस्यता अभियान का एक कार्यक्रम जिला प्रभारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा (Rakesh Verma) के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सपा नेताओं ने सदस्यता अभियान चलाया। सपा के इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान काफी लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।
छीन लिया जाएगा वोट देने का अधिकार
वहीं इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरकार में मंत्री रह चुके व रामनगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक फरीद महफूज किदवई (Haji Fareed Mahfooz Kidwai) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम लोगों को हराने के लिए हिंदू-मुस्लिम करवा दिया जाता है। आपस में लड़वा दिया जाता है। उसके बाद यहां लोग सरकार बना लेते हैं। फरीद महफूज किदवई ने आगे कहा कि आप लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट डालने का आखरी मौका मिलेगा। अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम हार गए तो आपसे यह पावर भी छीन लिया जाएगा, इसलिए आप लोग समाजवादी पार्टी को वोट करें।
सपा ने बदली अपनी रणनीति
दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव 2017 और 2022 के बाद रामपुर व आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति में फेरबदल शुरू कर दिया है। सपा अब भाजपा के फार्मूले पर सदस्यता अभियान चला रही है। यूपी के हर जिले में सदस्यता अभियान को गति देने के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाकर उनको जिम्मेदारी दी गई है। बाराबंकी जिले में भी कद्दावर नेता रहे स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे औप पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा को सपा ने सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया है।
सदस्यता अभियान में कई नेता रहे मौजूद
प्रभारी राकेश वर्मा के नेतृत्व में बाराबंकी जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र (UP Ramnagar Vidhan Sabha Seat) में सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आरके चौधरी (RK Chaudhary) और सपा नेता जूही सिंह (Juhi Singh) सहित रामनगर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक व पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई सहित जिले के तमाम सपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे। जहां राकेश वर्मा ने लोगों को सपा की सदस्यता दिलाई।
बीजेपी पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री
इस दौरान रामनगर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक व पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम लोगों को हराने के लिए हिंदू मुस्लिम करवा दिया जाता है। आपस में लड़वा दिया जाता है। उसके बाद यहा लोग सरकार बना लेते हैं। फरीद महफूज किदवई ने आगे कहा कि आप लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट डालने का आखरी मौका मिलेगा। 2024 में भी अगर हम हार गए तो आपसे वोट डालने का यह पावर भी छीन लिया जाएगा। इसलिए आप सोच समझकर सपा को वोट करें और जिताएं।