
बाराबंकी. Bachcha Chor Rumor: इस समय प्रदेश भर में बच्चा चोरी की अफवाह में आम लोगों के साथ हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार क्षेत्रीय लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने को लेकर जागरूक कर रही है। पुलिस द्वारा जागरूक करने के बाद भी लगातार अलग-अलग जगहों पर हिंसा की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ऐसी ही हिंसा की घटनाओं को लेकर बाराबंकी पुलिस ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया है कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों और हिंसा करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी ने बच्चा चोरी की अफवाह में किसी के साथ हिंसा की तो उस पर रासुका लगाया जाएगा।
अब लगाया जाएगा रासुका
दरअसल बाराबंकी जिले में भी पिछले कई दिनों से बच्चा चोरी के शक में आम लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। लोग बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भिखारी, निराश्रित और अर्द्धविक्षिप्त व्यक्तियों की पिटाई कर रहे है। जिले में बच्चा चोरी की अफवाह में हो रही हिंसा को लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान में डायल 112, थाने की पुलिस, बीट इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान ना देने को लेकर जागरूक कर रहे हैं।
एसपी ने अपनाया कड़ा रुख
हालांकि पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद इस तरह की हिंसा की घटनाओं में कमी आई है, लेकिन अभी पूरी तरह से इसपर लगाम नहीं लग सकी है। ऐसे में इन घटनाओं को लेकर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने अब कड़ा रुख अख्तियार किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा है कि जिले में यदि कोई बच्चा चोरी की अफवाह फैलाता है या आम नागरिक के साथ हिंसा करता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उस पर रासुका भी लगाया जाएगा।