स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका ने चार दिन में ही केपटाउन टेस्ट जीतकर भारत का दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया है। वांडरर्स में पहला मैच गंवाने के बावजूद मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। पहला मैच भारत ने 113 रनों से जीता था। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए जोहानिसबर्ग और केपटाउन दोनों ही टेस्ट मैचों में भारत को सात विकेट से हरा दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए अफ्रीकी खिलाड़ी Keegan Petersen को Player of the Match और Player of the series का खिताब मिला। क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लेगी, लेकिन पांच खिलाड़ियों की वजह से पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बावजूद भारत निर्णायक टेस्ट हार गया। आइए जानते हैं कि कौन हैं वह पांच खिलाड़ी जिनकी वजह भारत के हाथ आई टेस्ट सीरीज फिसल गई..