Wednesday , March 22 2023

सोनू निगम पर हुआ हमला, सेल्फी को लेकर विधायक के बेटे ने की धक्का-मुक्की, देखें वीडियो

SonuNigam

मुंबई. Sonu Nigam attacked at event. मुंबई में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान गायक सोनू निगम व उनके भाई पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने को लेकर हुए झगड़े में महाराष्ट्र के एक विधायक के बेटे ने कथित तौर पर सोनू निगम को धक्का दे दिया और उनके दो साथियों से मारपीट भी की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि चेंबूर जिमखाना में सोमवार रात गायक के लाइव कार्यक्रम के बाद हुई इस घटना में निगम का एक सहयोगी घायल हो गया।

मामला दर्ज-

निगम ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने कहा कि इसके आधार पर चेंबूर पुलिस ने स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे स्वप्निल फटरपेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 337 ( जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। निगम की शिकायत के अनुसार, वह और उनके सहयोगी प्रदर्शन के बाद मंच छोड़ रहे थे, तभी एक व्यक्ति (स्वप्निल फतेरपेकर) पीछे से आया और गायक को पकड़ लिया। आरोपी गायक के साथ एक सेल्फी लेना चाहता था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

सोनू के सहयोगी को भी धकेला-

शिकायत के अनुसार, निगम के सहयोगी हरि प्रकाश ने आरोपी को रोकने की कोशिश की और उसे एक तरफ ले गए। अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि हालांकि, आरोपी ने प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिससे वह मंच से नीचे गिर गया। शिकायत के अनुसार आरोपी ने फिर निगम को धक्का दिया जिससे वह भी सीढ़ियों पर गिर गया।

यह भी हुए घायल-

जब निगम के अन्य सहयोगी रब्बानी खान उनकी मदद के लिए आगे आए, तो आरोपी ने कथित तौर पर उनके साथ भी मारपीट की। शिकायत में कहा गया है कि खान भी गिर गए। चेंबूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मंच के पास मौजूद सहायक कर्मचारी आगे आए और आरोपी को रोका।

पुलिस कर रही मामले की जांच-

घायल खान को चेंबूर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि बाद में वह मंगलवार तड़के चेंबूर पुलिस थाने गए और अपना बयान दर्ज कराया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच की जा रही है।