
लखनऊ. Silver Gold Price. शादियों का सीजन अब थम गया है। कुछ समय अब शादियों या दूसरे शुभ कामों का मुहूर्त नहीं है। साथ ही कोई बड़ा त्योहार भी पास नहीं हैं। ऐसे में बाजार से सोने-चांदी की खरीद भी कम हो रही है। हालांकि नए साल के आने की वजह से ही मार्केट में कुछ रौनक जरूर देखने को मिल सकती है। यही वजह है कि सोने और चांदी के भाव में लगातार उछाल और गिरावट दर्ज की जा रही है। जाने आज गोल्ड और सिल्वर का रेट (Gold Silver Rate)। सोने चांदी का आज का भाव क्या है?
बढ़ा सोने का भाव
आज यानी 28 दिसंबर की बात करें तो उत्तर प्रदेश में Gold और Silver की कीमतों में हल्का उछाल देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने का भाव 46110 रुपये है, जो बीते दिनों में 46100 था। वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 49010 रुपये है, जो कल 49000 था।
चांदी के दाम भी चढ़े
बात अगर चांदी के भाव की करें तो 1 किलो Silver की कीमत आज 62500 है। कल यह भाव 62300 रुपये था। यानि प्रति किलो के भाव में आज चांदी 200 रुपये महंगी हुई है।