Thursday , June 1 2023

अदालत के बाहर चली ताबड़तोड़ गोलियां, पेशी पर आए आरोपी की हत्या, पुलिस को भी लगी गोली

हापुड़. Hapur Court Attack. हापुड़ के जिला कोर्ट दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। यहां पेशी के लिए आए एक आरोपी को अदालत के बाहर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

मामला हापुड़ की कचहरी के बाहर का है। फरीदाबाद के गांव अनंगपुर निवासी लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल हरियाणा पुलिस कस्टडी में मंगलवार को पेशी के लिए आया था। उस पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह सुंदर भाटी गैंग का सदस्य था। लाखन 2019 में धोलाना में हुई एक हत्या के मामले में भी आरोपी था। मंगलवार को जैसी ही हरियाणा पुलिस की गाड़ी कचहरी गेट से कुछ दूरी पर रुकी, वैसे ही चार लोग पैदल आए और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की ओर से पिस्टल से 10 से 15 राउंड फायरिंग हुई। इसमें पांच गोलिया लाखन को लगी, जिससे तुरंत ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना में एक पुलिस कर्मी को भी गोली लगी व दो घायल हुए, जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया।

एसपी दीपक भूकर मामले पर बताया कि वारदात के बाद हत्यारे पास के ही मोहल्ले रघुवीर गंज में खड़ी बाइक से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों की पहचान की जा रही है। आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस की गैंगवार की आशंका है। जिले की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई है। हमलावरों की तलाश जारी है।