
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव खुलकर भतीजे के विरोध में आ गये हैं। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहाकि समाजवादी पार्टी से हमने काफी धोखा खा लिया है। अब समाजवादी पार्टी से न तो गठबंधन होगा और न ही समझौते की कोई बात। इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन तो करेगी लेकिन, किसके साथ यह अभी तय नहीं है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 में प्रसपा की सरकार में भागीदारी रहेगी, यह सुनिश्चित है। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि हमारी इच्छा है कि नेताजी एक बार और लोकसभा का चुनाव लड़ें।
शिवपाल यादव शनिवार को प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उनके निशाने पर अखिलेश यादव रहे। शिवपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा के बेहद मजबूत संगठन को अखिलेश यादव संभाल नहीं सके। अभी तो समाजवादी पार्टी का 75 जिलों में संगठन ही नहीं है। शिवपाल यादव ने दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी दम से जुटी है। इस दौरान वह प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी हमलावर रहे। कहा कि सूबे के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार तथा कमीशनखोरी चरम पर है।
यह भी पढ़ें: यूपी में छिड़ा ट्विटर वार, केशव मौर्य, अखिलेश यादव और मायावती एक-दूसरे पर साधा निशाना