Shivam Dube जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे देश में उनकी तुलना ‘सिक्सर किंग’ Yuvraj Singh से हो रही है।

दिल्ली. युवराज सिंह (Yuvraj Singh ) भारत में वाइट बॉल फॉर्मेट के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। अगर हम यह कहें कि उनके जैसा प्लेयर सदियों में एक होता है, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। लेकिन बीते कुछ साल से एक खिलाड़ी लगातार उनकी याद दिला रहा है। वह खिलाड़ी हैं शिवम दुबे (Shivam Dube)। विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ शिवम दुबे मीडियम पेसर बॉलर भी हैं। वह कुल 14 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। और इन दिनों आईपीएल में अपने खेल को लेकर चर्चा में हैं। इस साल वो सीएसके से खेल रहे हैं और मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ उन्होंने शानदार 96 रनों की पारी खेली। उनके खेलने के अंदाज ने एक बार फिर युवराज सिंह की याद दिला दी। युवराज सिंह से खुद की तुलना पर सुनिए उन्होंने क्या कहा।