Saturday , June 3 2023

Shamshera Box Office Collection- फिल्म ने पहले दिन कमाए केवल 10.25 करोड़ रुपए, फिल्म इंडस्ट्री हैरान

दिल्ली. Shamshera box office collection. रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘शमशेरा’ की बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत रही है। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ने फिल्म इंडस्ट्री में सभी को हैरत में डाल दिया है। फिल्म समीक्षक व बिजनेस अनॉलिस्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने सिंगल स्क्रीन, मल्टीप्लेक्स में अंडरपरफार्म किया है। पहले दिन केवल 10.25 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है। जो करीब तीन सौ करोड़ की लागत से बनी फिल्म के लिए बेहद शर्मनाक है। स्टार पॉवर एक बार फिर फेल हुई है। हालांकि रणबीर कपूर की फिल्म से ऐसी उम्मीद किसी को नहीं थी।

ये भी पढ़ें- Shamshera Movie Review – रणबीर, वानी, संजय छाए, लेकिन कहानी ने किया निराश

कई कम बजट वाली फिल्मों से भी धीमी रही शुरुआत-

उम्मीद थी कि शमशेरा को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग मिलेगा। दक्षिण भारतीय फिल्मोंं जैसे आरआरआर [20.07 करोड़] और केजीएफ 2 (हिंदी) 53.95 जैसी शुरुआत भले ही इसे न मिल पाए, लेकिन कम से कम भूल भुलैया 2 (14.11) की ओपनिंग से इसके आगे निकलने के साथ-साथ सम्राट पृथ्वीराज और गंगूबाई काठियावाड़ी की पहले दिन की कमाई को बौना साबित करने की उम्मीद थी।

हां, जुग जुग जियो से बेहतर मिली ओपनिंग-

हालांकि, वास्तव में जो हुआ है वह चौंकाने वाला है क्योंकि फिल्म को बेहद छोटी ओपनिंग मिली है। परिणामस्वरूप, मुश्किल से ही यह टॉप 5 में जगह बन पाई है। शमशेरा मुश्किल से ही फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ (9.28 करोड़) से ही बेहतर कमाई कर पाई है। वास्तविक तुलना हालांकि भूल भुलैया 2 से है, जो एक तिहाई लागत पर बनी थी, और एक बड़ी शुरुआत (अब तक 2022 का सर्वश्रेष्ठ) करने के बाद ब्लॉकबस्टर भा साबित हुई।