
मथुरा. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां एक मकान में पांच महिलाएं समेत सात लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रहे हैं। इनके अतिरिक्त मकान मालिक की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने इन लोगों से नकदी व देह व्यापार में इस्तेमाल होने वाली आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये लोग व्हॉट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे और मीटिंग फिक्स करते थे।
ये भी पढ़ें- महिला के साथ हेड कांस्टेबल का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड
यह है मामला-
मामला मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र का है। यहां मोहन पैलेस मैरिज होम के पीछे चैतन्य लोक कॉलोनी में एक मकान में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस को सूूत्रों से इसकी सूचना मिली थी। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीओ रिफाइनरी धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में एसएचओ छोटेलाल समेत पुलिस टीम ने यहां छापा मारा। तो उनके होश उड़ गए। पुलिस के आते ही यहां अफरा तफरी मच गई। सभी आपत्तिजनक स्थिति में थे। मौके से देह व्यापार में शामिल पांच महिलाओं और दो ग्राहकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब्कि जिसके मकान में यह काम चल रहा था, वह एक साथी के साथ फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में भी जुट गई है।
जो दो ग्राहक पकड़े गए वह योगेश निवासी नरहौली और बजरंगी पांडेय निवासी जामिया नगर न्यू फ्रेंडस कॉलोनी दक्षिण दिल्ली के रहने वाला थे। मकान मालिक का नाम कुलदीप चौधरी है।