Thursday , June 1 2023

Lockdown की आहट! कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती शुरू, नोएडा में 31 मई तक कर्फ्यू, मास्क अनिवार्य

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश भर में एक बार फिर पाबंदियां बढ़ रही हैं। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है। कोरोना के मामलों में इजाफा और आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने पाबंदियां बढ़ाने का फैसला लिया है। गौतम बुद्ध नगर कमिश्‍नरेट के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों को जुर्माने के तौर पर 500 रुपए देने होंगे। अधिकारियों का कहना है कि यदि इससे फायदा नहीं हुआ तो सख्ती और बढ़ानी होगी। बता दें, उत्तर प्रदेश उन राज्यों में शामिल हैं जहां कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं। दिल्ली की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है।

इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में अब किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन या भूख हड़ताल पर रोक लगा दी गई है। ऐसे आयोजन बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के नहीं हो सकेंगे। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्‍नरेट ने एक बयान के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर पूजा और नमाज अदा करने की अनुमति भी नहीं होगी। स्कूलों में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बच्चों के साथ ही स्टाफ को भी उचित रूप से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा।

सुनें आज की बड़ी खबरें..

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
भारत में फिलहाल कोरोना के 19,500 सक्रिय मामले हैं जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत हैं। बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 1,485 नए मामले सामने आए हैं। नोएडा में लगातार मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सख्ती की है।