Sunday , May 28 2023

बाढ़ में ‘डूबता’ भविष्य! कैसी होगी पढ़ाई जब जान ही नहीं बचेगी? देखें वीडियो

हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर में छात्र तेज उफनती नदियों को अकेले पार कर स्कूल जाने को मजबूर है। इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नाव में भूसे की तरह बैठ नदी पार करने को मजबूर हैं।

मामला जिले के छिमौली गांव का है। यहां से सटकर बह रही चंद्रावल नदी में पुल का निर्माण काफी समय से पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से इस गांव के बाशिंदे उफ़नाती नदी में नाव में भूसे की तरह भरकर नदी पार करने को मजबूर हैं। वही इस गांव के पढ़ने वाले छात्र भी अपनी जान जोखिम में डाल नाव से नदी पार कर मौदहा पहुंचते हैं।

सभी को बरसात के समय हमेशा से इस समस्या का सामना करना पड़ता है। पांच साल पहले छात्रों से भरी नाव का संतुलन बिगड़ने से वह नदी में पलट भी गई थी जिससे कई छात्र पानी के तेज बहाव में बह गए थे। लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते किसी तरह उन्हें बचा लिया था। लेकिन स्थिति जैसी की तैसी है। वर्तमान समय में पुल का निर्माण कार्य बाधित है। देखना है कि कब तक यह पूरा होता और लोगों को राहत मिलती है।